टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में है और विश्व टेस्ट चैंपियनशीप का फाइनल 18 जून से खेलेगी, इसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, वही न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट मैच से काफी खुश होगी टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा किया है, अब दोनों टीमों के बीच 10 जून से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, लेकिन एजबेस्टन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले कीवी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
Kane Williamson is being monitored for an injury to his left elbow.A decision on his availability will be made on Wednesday, Gary Stead said.Williamson had failed with the bat in the first Test as he recorded scores of 13 and 1.Pacer Trent Boult who had missed the first Test against England is in line to play the second Test.After the series against England, New Zealand will face off against India in the finals of World Test Championship, beginning June 18 at the Ageas Bowl.
#EngvsNz #2ndTest #KaneWilliamson